परफॉरमेंस नहीं दिखाने वाले विधायकों की कटी टिकट

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के टिकट ऐलान में इस बार 22 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके पीछे पार्टी की रणनीति यही है कि एंटी इंकमबेंसी का असर न पड़े, इसलिए ऐसा किया गया है। दावा है कि जातिगत, सियासी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जिनकी परफॉरमेंस कमजोर थी।


1. ममता चंद्राकर –क्षेत्र की जनता से जीवंत संपर्क नहीं..सर्वे रिपोर्ट में कमजोर स्थिति…JCCJ नेताओं से अधिक संपर्क..


2. छन्नी साहू-कई मुद्दों पर अपनी सरकार की खिलाफतक्षेत्र में विधायक के खिलाफ आक्रोश


3. देवती कर्मा (बेटे छविंद्र को टिकट)खुद के टिकट के लिए छविंद्र कर्मा का दबावपरिवार में अंतर्कलह की स्थिति

 4. राजमन बेंजाम-PPC चीफ दीपक बैज की परंपरागत सीटवो मैदान में इसीलिए कटा टिकट
5. भुनेश्वर बघेल-हर लोकसभा से 2 महिला के समीकरण का शिकारसर्वे रिपोर्ट में स्थिति कमजोर
6. अनूप नाग-क्षेत्र की जनता से जीवंत संपर्क नहींक्षेत्र के अधिकारियों की नाराजगी
7. गुरदयाल बंजारे-गुरु रुद्रकुमार का नवागढ़ से उतरनाक्षेत्र में काफी विरोध था
8. शिशुपाल सोरी-उम्र का फैक्टर हावीकांकेर के बड़े नेता से मनमुटाव
9. विनय जायसवाल-पति विधायक, पत्नी महापौर, इसलिए कार्यकर्ता नाराजसर्वे रिपोर्ट भी अनुकूल नहीं
10. बृहस्पत सिंह-लगातार विवादित बने रहेटी एस सिंहदेव से अदावत
11. प्रेमसाय सिंह टेकाम-मंत्री रहते कामकाज पर विवादगुटीय संतुलन स्थापित करने में विफल
12. चिंतामणि महाराज-क्षेत्र में निष्क्रिय होने के आरोपसर्वे रिपोर्ट में कमजोर स्थिति
13. चंद्रदेव राय-संगठन के साथ तालमेल की कमीसर्वे रिपोर्ट में कमजोर, ED का शिकंजा
14. रेखचंद जैन-गुटीय संतुलन स्थापित करने में फेलक्षेत्र में कमजोर परफॉर्मेंस
15. मोहित केरकेट्टा-विवादों में घिरे रहेसर्वे रिपोर्ट में भी कमजोर
16. अनिता योगेंद्र शर्मा-संगठन के साथ समन्वय की कमीराजनीतिक समीकरण भी वजह
17. चक्रधर सिदार-क्षेत्र में कमजोर परफॉर्मेंसकार्यकर्ताओं में नाराजगी
18. सत्यनारायण शर्मा-उम्र की वजह से सीट छोड़ीबेटे पंकज शर्मा को मिला टिकट
19. शकुंतला साहू-विवादों में रहे, क्षेत्र में आक्रोशअधिकारियों से तालमेल कमसंगठन के साथ समन्वय की कमी
20. विनोद सेवनलाल चंद्राकर-संगठन के साथ तालमेल का अभावइनके खिलाफ कई शिकायतें थीं
21. डॉ लक्ष्मी ध्रुव-संगठन के साथ समन्वय की कमीस्थानीय कार्यकर्ताओं में आक्रोश
22. किस्मतलाल नंद-क्षेत्र में आक्रोश, कार्यकर्ताओं का विरोधसर्वे रिपोर्ट में परफॉर्मेंस खराब

Related Posts