जंगल सफारी में हफ्तेभर में 17 से अधिक जानवरों की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह…

Share this

रायपुर। मानव निर्मित एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नया रायपुर जंगल सफारी में भारी लापरवाही देखी गई है। एक सप्ताह के भीतर 17 चौसिंगा की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बीमारी की वजह से जानवरों की मौत हो रही है।मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन जानवरों के मौत की वजह अधिकारी बताए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अधिकारी छुट्टी मनाने गोवा चले गए और वहां जानवर मर रहे थे। जंगल सफारी डीएफओ के पत्र से हुआ सनसनीखेज का खुलासा हुआ है। वहीं पशु चिकित्सा की छुट्टी रद्द की गई थी।खुलासे में सामने आया कि मुख्यालय के अधिकारी ने गोवा जाने की छुट्टी दे दी। 25 तारीख से जानवरों की मौत का सिलसिला जारी है। चेसिंगा के अलावा नीलगाय और ब्लैक बक के भी मरने की खबर सामने आई है। सीसीएफ के दौरे के बाद कई और गंभीर लापरवाही का खुलासा हुआ है।

Related Posts