छत्तीसगढ़
कड़ाके की ठंड का कहर: बलरामपुर में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल दो दिन बंद

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। ठंड के प्रकोप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश शीतलहर के कारण दिया गया है। वहीं कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहें और मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें। ठंड और कोहरे को लेकर जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।



