,

छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर जीतेगी बीजेपी : ओम माथुर

Share this

रायपुर। भाजपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अंतिम सूची में जारी चार प्रत्याशियों के टीकट को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा, सारी टिकट जारी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर जीतेगी. कर्जा माफी की घोषणा को लेकर माथुर ने कहा, जिस प्रकार से वह डिफरेंट में आए हैं, चुनाव का माहौल देखकर ऐसे ही घोषणा उन्होंने पिछले साल भी की थी.जनता को यह मालूम हो चुका है कि जनता के साथ धोखाधड़ी करने जा रहे हैं.

जनता समझ चुकी है. जनता 7 और 17 तारीख को धोखाधड़ी का बदला चुकाने जा रही है. निश्चित रूप से कांग्रेस डरी हुई है. पिछली बार भी उन्हें लगा जमीन खिसक रही है. इसे देखते हुए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. रेवड़िया बांटने का काम है. जनता यहां की समझदार है. 5 साल उन्होंने भुगता है. इस तरह डर करके उन्होंने सारी चीज जारी की है.

Related Posts