Share this
बलौदाबाजार। सुबह 8 बजे एक जंगली सुअर खेतो के रास्ते नगर में आ घुसा जो बाजार चौक के गालियों में डबरी किनारे बाड़ी और घरों में जाकर छिपने लगा मगर डर के कारण भीड़ उसे बाहर भगाने दौड़ाते रहे जो भागते भागते गांधी चौक स्थित शासकीय कुआं में छलांग लगा दिया जिसे नगर वासियों ने रस्सी डालकर बड़ी मुश्किल से कुआ से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई मगर जैसे ही लोगो ने उसे काबू में करने रस्सी से बधाने लगा वे एक व्यक्ति को घायल कर भाग गया और सामने गली में भागकर मेघु वर्मा के घर में जा घुसा जिसे घर वालो ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर अंदर बंधकर रखा रहा और इसकी सूचना वन विभाग को दिया जो करीब आधे घंटे बाद पहुंचकर उसे धमनी के जंगल में छोड़ा ।,भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस बल रही तैनात , वही जंगली सुअर भागते हुए जब लोगो के बाड़ी और घरों में घुसने लगे जिससे करीब दो घंटे तक पूरे बस्ती में दहशत का माहौल हो गया था लोग डर के कारण उसे भगाने भीड़ में निकलकर सुअर के पीछे पीछे चल रहे थे जब वो कुआ में छलांग लगाया और घर में घुसा तो लोगो ने थोड़ा राहत का सांस लिया वही पुलिस को जानकारी होते ही तत्काल गांधी चौक पहुंचा और भीड़ को कंट्रोल करते हुए इधर उधर भगाया और सुअर की सुरक्षा में लग गए जो घर में बंद था क्योंकि सुअर बाहर निकलता तो निश्चित ही लोगो को नुकसान पहुंचाता जो पुलिस की तत्परता के कारण जान माल की हानि होने से बच गया ।,सुअर को जंगल में छोड़ा सुरक्षित ,केशरी जायसवालवही वन विभाग के डिप्टी रेंजर केशरी लाल जायसवाल ने बताया कि पलारी नगर में घर में घुसा जंगली सुअर को पकड़कर धमनी के जंगल में छोड़ा गया है लोगो की सूझ बूझ और पुलिस की तत्परता से किसी प्रकार कोई बड़ी दुर्घटना नही हुआ और सुअर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है ।