Share this
भाटापारा के के के वार्ड के चौंक में कुछ लोग रूपये पैसे कि हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे थे ।जिसकी सुचना पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा के मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां कुछ जुआडियान रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये कुछ जुआडियान भागने में सफल हो गये पकडे गये जुआडियान
01. रविशंकर साहू उम्र 35 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा,
02. दुखितराम उम्र 52 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा,
03. मनोज गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा
04. राजेश ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा,
05. साहिल खान उम्र 27 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा,
06. लल्ला ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा
वही के.के. वार्ड में जुआडियान 01. देवचरण ध्रुव उम्र 40 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा,02. त्रिलोक सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा, 03. सन्तोष यादव उम्र 42 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा, 04. छेदीलाल निषाद उम्र 53 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा, 05. जितेन्द्र भारद्वाज उम्र 34 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा, 06. मोहन साहू उम्र 63 वर्ष निवासी के0के0 वार्ड भाटापारा फड से कुल नगदी रकम 2640/रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया है थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 2830/रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्ती जप्त किया गया है दोनों प्रकरण में 5470 रुपया जप्त किया गया है। धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपीगण को समय सदर पर गिरफ्तार कर सक्षम जमानतदार पेश करने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।