Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में मौजूद एक ज्वेलरी शॉप हुई लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रूपये के सोने के जेवर को भी बरामद कर लिया है। घटना रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र की है।जानकरी के मुताबिक टैगोर नगर सेक्टर 5 में रहने वाले सिद्धार्थ बेगानी ने थाना पंडरी में की गई शिकायत में बताया कि मोवा में उसकी स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से शॉप है। 24 अक्टूबर 2023 के दिन दशहरा पर्व होने से वह दुकान को दोपहर करीबन 2 बजे बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह जब उसकी शॉप में काम करने वाले कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था और सेन्ट्रल लॉक खुला था।
शॉप के काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था, जिसमें लगा हुआ सोने का 3 नग हार नहीं था।पंडरी थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद दूकान में ही काम करने वाले युवक सूरज कुमार मानिकपुरी (उम्र 24 साल) पिता मधुरदास मानिकपुरी निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सूरज ने पूछताछ में अपने मालिक की ज्वेलरी शॉप में चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपी ने मौका पाकर पीड़ित की दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीनों सोने के हार बरामद कर लिए है जिसकी कीमत साढ़े 6 लाख रुपए बताई जा रही है।