भाटापारा मे अयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आवेवस्था के बीच हुआ समापन छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 22 वीं प्रतियोगिता में सड़क में भटकते दिखे बच्चे…..

Share this

बलौदा बाजार जिले के भाटापारा मे अयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भारी आवेवस्था देखने को मीला है। खेल के दौरान बाहर से आए हुए बच्चे कहीं सड़क पर भटकते नजर आए तो कहीं खेल ग्राउंड में जाने के लिए वाहनों की कमी महसूस किया गया वही कई बच्चों ने बताया कि कौन से ग्राउंड में खेल होगा यह भी निर्धारित नहीं था। जिसके कारण भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा है ।बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने बताया कि शुरुआत में बच्चों की परेशानी हुई थी वही बसों की समस्या भी आया था जिसे तत्काल दूर कर लिया गया था। खेल अधिकारियों में आपसी खींचतान के कारण समस्या बनी थी लेकिन मैं स्वयं जाकर देखा हूं और सारी समस्याओं का निदान कर लिया गया था । कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ है और इस कार्यक्रम में रोलबॉल 14 वर्ष बालक प्रथम बिलासपुर संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग व तृतीय बस्तर संभाग इसी प्रकार बालिका 14 वर्ष मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, रोलबाल 17 वर्ष बालक व बालिका प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, इसी प्रकार 19 वर्ष बालक प्रथम बिलासपुर संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग तथा 19 वर्ष बालिका प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, कैरम 17 वर्ष बालक प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, बालिका वर्ग मे प्रथम बिलासपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, इसी प्रकार बालक 19 वर्ष मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाव व तृतीय दुर्ग संभाग, बालिका वर्ग प्रथम बिलासपुर संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, फुटबॉल टेनिस मे 17 वर्ष बालक प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बस्तर संभाग बालिका वर्ग मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय सरगुजा संभाग, 19 वर्ष बालक प्रथम रायपुर संभाग द्वितीय दुर्ग संभाग व तृतीय बस्तर संभाग, बालिका वर्ग मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग व तृतीय बिलासपुर, नेटबॉल 14 वर्ष बालक प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय दुर्ग संभाग, बालिका वर्ग मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय बस्तर संभाग, कुराश 17 वर्ष बालक वर्ग मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग व तृतीय बस्तर संभाग, बालिका वर्ग मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग व तृतीय बिलासपुर संभाग, 19 वर्ष बालक मे प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग व तृतीय बिलासपुर संभाग तथा बालिका वर्ग मे प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय रायपुर संभाग व तृतीय बिलासपुर संभाग विजेता रही कुल 800 प्रतिभागी व 200 आफिशियल प्रतियागिता मे सम्मलित हुये। ओव्हर ऑल चैम्पियन रायपुर संभाग को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों के करकमलो से विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। सभा को श्री गणेश सिंह ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत, सरिता सत्यनारायण ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत सतीश अग्रवाल निगम मंडल सदस्य ने संबोधित करते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिये व खेल को खेल भावना से खेलते रहने के लिये आव्हान किये। इसी तारतम्य मे मार्डन व गुरूकुल इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के सोनी, बीईओ भाटापारा केके यदू, बीईओ सिमगा एसके गेंदले, बीईओ पलारी के एन वर्मा, बीईओ कसडोल केके गुप्ता, बीईओ बिलाईगढ़ आरके जोशी, एबीईओ एम एस नेताम, बीआरसी लेखराम साहू, नेटबॉल संयोजक शरद पंसारी, कैरम संयोजक अमित तिवारी, रोलबॉल संयोजक आलोक गुप्ता, कुराश संयोजक परिचय मिश्रा, फुटबॉल टेनिस सुधांशु मिश्रा सहित प्राचार्यगण, संकुल समन्वयकगण, प्रधान पाठकगण, व्यायाम शिक्षकगण व पांचो संभाग से आये हुये कोच मैनेजर उपस्थित रहे।

कुछ और बड़ी खबरे

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 हेतु धान खरीदी 1 नवंबर सेजिले के 129 सहकारी समितियों के माध्यम से 152 उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत कृषकों से होगी धान की खरीदी

विभिन्न विभागों की मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न,शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति सीईओ ने जतायी गहरी नाराजगी