छत्तीसगढ़

विभिन्न विभागों की मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न,शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति सीईओ ने जतायी गहरी नाराजगी

Share this
कृषि,उद्यानिकी,पशुपालन,शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठक में हुए शामिल*

बलौदाबाजार,14 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आज जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने जिला पंचायत के सभागार ।के कृषि,उद्यानिकी,शिक्षा और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। शिक्षा अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र के मामले लंबित प्रकरण को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग के अमलों को जैविक खेती का रकबा बढ़ाने एवं गोधन न्याय योजना अंतर्गत सभी गौठानों का निरीक्षण कर शत प्रतिशत अभिसरण करने को कहा है। इसके साथ ही जिन गोठानों में गोबर बाहर में पड़ा है उन्हे तत्काल टांका में भरकर केचूआ डालने के निर्देश दिए। साथ ही गौठानों में सभी आर.ई.ओ को लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए। योजना के संचालन के कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को शत प्रतिशत रोपित कराने एंव रोपित पौधों के आकड़ों को ऑनलाईन डाटा प्रविष्ट करने एवं सभी विकासखण्डों को उनके लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराने निर्देषित किया गया है। सुगंधित धान के क्षेत्र में विस्तार करते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देना एवं ई केवायसी कार्यक्रम को आगामी शुक्रवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। साथ ही उद्यानिकी विभाग में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति लाने निर्देश दिए गए है। उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव,उपसंचालक कृषि जोशेफ टोप्पो,उपसंचालक पशुपालन डॉ एसपी सिंह एवं उद्यानिकी सहायक संचालक आर एस वर्मा सहित सभी विभागों के विकासखंड स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।

कुछ और बड़ी खबरे

रायगढ़ कलेक्ट्रेट ईडी अफसरों के घेरे में..खनिज विभाग को लिया कब्जे में..अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ जारी..गिरफतार आइएएस समीर विश्नोई न्यायालय में पेश..

CG- लोक निर्माण विभाग में तबादला, देखिये आदेश-