Share this
धरसींवा 23 नवम्बर 2022: रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर अभी अभी एक कार सिमगा ब्रिज के ऊपर पलट गई। रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही कार क्रमांक CG10 BJ 2026 के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया था, जिससे हादसा हो गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार डिवाइडर की तरफ काटी, जिससे कुत्ता को तो बच गया, लेकिन कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
खास बात यह रही कि कार ब्रिज से नीचे नहीं गिरी। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। उसी समय सिक्स लाइन से बिलासपुर से भाजपा के पूर्व सांसद लखनलाल और धरसीवां के कांग्रेस नेता धर्मेंद्र वर्मा गुजर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से कार चालक को बाहर निकाला। कार चालक का नाम तो ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन उसे भी ईश्वर ने बचा लिया। घटना में उसे चोट तो नहीं आई, लेक़िन घटना से बह घबराए हुए थे। फिलहाल कार सिक्स लाइन के ऊपर ही पड़ी है।