SECL कर्मियों की करतूत उजागर, दो युवतियों संग बंद कमरे में पकड़े गए

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दीपका क्षेत्र की शक्ति नगर कॉलोनी से बीती रात दो कपल संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एसईसीएल में कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ था। आरोप है कि उन्होंने ताला तोड़कर बंद पड़े क्वार्टर में प्रवेश किया था।
गर्लफ्रेंड और बहन बताने का दावा
मौके पर पकड़े जाने पर एक युवती ने खुद को गर्लफ्रेंड बताया, जबकि दूसरी ने बहन होने का दावा किया। जांच में सामने आया कि दोनों युवतियाँ कर्मचारियों की परिचित थीं और पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों युवक उनके बॉयफ्रेंड हैं।
सुरक्षा टीम ने पकड़ा
पड़ोसियों की सूचना पर एसईसीएल की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान पूछताछ की गई और युवतियों को समझाइश दी गई। वहीं कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल है।
पुलिस का बयान
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि अब तक एसईसीएल प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।