महिला प्रधान पाठक की पिटाई से महिला पालक का हाथ टूटा

Share this

बलौदा बाजार जिले के पलारी विकास खंड पलारी के अंतिम छोर के ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक लोकेश्वरी वर्मा ने अपनी ही शाला में अध्ययनरत छात्रा तारणी यादव पिता संजय यादव ,जो छात्रा की दादी रुखमणी यादव जब पोती की आय प्रमाण पत्र के संबध प्रधान पाठक से बात करने गई थी तभी दोनो के बीच बातो बातो में बहस इतना बड़ गया की प्रधान पाठक ने पालक महिला की डंडे से पिटाई कर दी । जिससे महिला की बदन में कई जगह मारपीट के निशान है तथा दाहिने हाथ कि हड्डी टूट गई हैं जिसे डाक्टरों ने ईलाज कर हाथ में प्लास्टर कर पीड़ित को आराम करने की सलाह दी है ।घटना के संदर्भ में प्रधान पाठक लोकेश्वरी वर्मा ने कहा कि छात्रा की पालक ने बालिका कि आय प्रमाण पत्र को जमा नहीं कराया तथा विद्यालय में आकर ‌मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा अश्लील गालियां दी और जोर जोर से चिल्ला रही थी मेरे द्वारा समझाने और मना करने के बावजूद उपरोक्त महिला अनाप शनाप बोल रही थी।जिससे पढाई कर रहे छात्र छात्राओं में व्यवधान उतन्न हो रहा था। जिसे मैंने महिला का हाथ पकड़ कर बाहर करने का प्रयास किया उक्त महिला ने पलटवार करते हुए मेरे बालों को पकड़ लिया झूम्मा झटकि में क्या हुआ मूझे जानकारी नहीं हैं। उपरोक्त घटना के संदर्भ में पीड़िता रुकमणी यादव ने बताया कि मैंअपनी पोती तारणी यादव कक्षा सातवीं के आय प्रमाण पत्र को लेकर बात करने गई थी किंतु प्रधान पाठिका लोकेश्वरी वर्मा के द्वारा मेरे साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि अश्लील गालियां भी दी गई तथा मेरी (पाल्या)कुमारी तारिणी यादव को कक्षा में बैठने नहीं दिया गया तथा स्कूल से भगा दिया गया। मेरे द्वारा कहने पर भी प्रधान पाठिका ने मेरी नही सुना तथा मुझे गालियां देते हुए डंडे से पीटाई कर दी जिसकी वजह से हाथ पैर और सिर में चोटें आई है। डंडे से पिटाई के कारण मेरे दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है जिसकी मैंने सुहेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबध में पुलिस थाना सुहेला निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर ने बताया की महिला की रिपोर्ट पर एफ आई आर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया पीड़िता ने अपने बयान में प्रधानपाठक के द्वारा मार पीट करने की बात कही है जांच किया जा रहा है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एन वर्मा पलारी ने कहा कि आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है महिला अधिकारी के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अशोभनीय है जांच के पश्चात उचित कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा कर अग्रिम कार्यवाही की अनुशंसा किया जाएगा वही पुलिस उक्त मामले में कार्यवाही तो करेगी ही ।प्रधान पाठक का व्यवहार क्या उचित है ,शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली प्रधान पाठिका जो एक महिला है और एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार कर मारपीट करना कितना उचित है ।जबकि शासकीय स्कूल में गांव के गरीब मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बच्चे पढ़ते है और बहुत से पालक तो पढ़ाई भी नही किए होते ।उनके पास बात करने का सलीका न भी तो बीस बात को प्रधान पाठक को समझने की जरूरत है क्योंकि वो पड़ी लिखी है अगर उन्हें अपने बात समझाने या मानने के लिए मारपीट करना पड़े या ऊंची आवाज में बात करना पड़े तो ऐसे हालतों में तो प्रधान पाठक की पढ़ाई का क्या फायदा जो अपने गुस्से को काबू न कर सके।

Related Posts