Share this
दंतेवाड़ा। गीदम थाना क्षेत्र के जोड़ातरई में हुई सनसनीखेज वारदात का खुलासा 4 दिन बाद भी नहीं हुआ. यहां एक महिला का रेप कर पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया. अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. अब इस मुद्दे पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. भाजपा प्रदेश महामंत्री ओजस्वी मंडावी के साथ महिला मोर्चा पीड़ित परिवार से मिला. इस घटना की घोर निन्दा की और कहा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें, यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो महिला मोर्चा आंदोलन करेगी.