पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, ग्रामीणों ने उठाए कई सवाल

भाटापारा | भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धुर्राबांधा में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति संजू निषाद (उम्र 21 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी संगीता निषाद (उम्र 32 वर्ष) की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर शिवनाथ नदी में फेंकने की बात कबूल की है।
घटना का खुलासा
थाना भाटापारा ग्रामीण में मृतका संगीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इस दौरान शिवनाथ नदी से महिला का शव बरामद हुआ। मर्ग जांच में मृतका की मां, भाई और परिजनों ने पति संजू निषाद एवं उसके परिवार पर संदेह जताया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर जांच आगे बढ़ी और आरोपी पति को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में संजू निषाद ने बताया कि वर्ष 2024 में प्रेम विवाह करने के बाद उसकी पत्नी संगीता के किसी अन्य युवक से संबंध हो गए थे। इससे क्षुब्ध होकर उसने 18 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे पत्नी को घर के बाहर गली में ले जाकर गले पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रस्सी से बांधकर बोरे में भर मोटरसाइकिल (CG 22 M 2932) से शिवनाथ नदी पुल के पास फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और आरोपी को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने उठाए सवाल
- हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने कई सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि –
- क्या एक अकेला आरोपी मृत शरीर को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर रखकर गांव से दूर नदी तक ले जा सकता है?
- हत्या के समय मृतका ने शोर नहीं मचाया होगा? अगर मचाया होगा तो किसी को सुनाई क्यों नहीं दिया?
- चाकू से वार करने पर खून बाहर क्यों नहीं आया?
- क्या पुलिस ने केवल जल्दबाजी में एक आरोपी को पकड़कर कार्रवाई पूरी कर लेने का श्रेय लेने की कोशिश की है?
ग्रामीणों की शंकाओं से साफ है कि घटना में और भी कई सवाल अनुत्तरित हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आगे की जांच में इन सवालों का जवाब कैसे देती है।