Share this
महासमुंद। दिवाली त्यौहार के लिए अस्थाई फटाका दुकानें शहर के स्वामी आत्मनन्द हिन्दी मीडियम स्कूल मैदान में लगाई जाएगी। फटाका दुकानें लगाने के लिए 3 अक्टूबर को पीआईसी की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है।
जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया है कि जिन फटाका व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण हो गया है, वे फटाका व्यवसायी अस्थाई फटाका दुकान लगाने के लिए 10 बाई 10 वर्गफुट आकार की प्रति दुकान प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, जीवित लायसेंस, आधार कार्ड, चालान कापी आदि 1 एवं 2 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे तक नगर पालिका के राजस्व विभाग में जमा करा सकते है। 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे अस्थाई फटाका दुकानों का आबंटन लाटरी पद्धति से ले आउट में दशार्ये अनुसार किया जाएगा। इस संबंध में नियम शर्तों की अधिक जानकारी नगर पालिका के राजस्व विभाग से प्राप्त की जा सकती है। रात्रे ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अस्थाई फटाका दुकानों के लिए पेयजल, फायरबिग्रेड, साफ सफाई की सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएंगी।