CG Vyapam: 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा 23 मार्च, रविवार को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 13 मार्च से व्यापम की नई वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी अपनी प्रोफाइल लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल पर भी मिलेगा प्रवेश पत्र
व्यापम ने परीक्षार्थियों को सुविधा दी है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के लिंक पर क्लिक कर सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का रखना होगा ध्यान
- परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
- प्रवेश के लिए मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या स्कूल आईडी) अनिवार्य होगा। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।
- परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र का लोकेशन देख लें।
हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र को लेकर कोई दिक्कत होती है तो वह 0771-2972780 या मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकता है।
डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षार्थियों को स्वयं डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर आना होगा।