तीज पर्व संयम, आस्था और समर्पण का संदेश देती है : विधायक इन्द्र साव

भाटापारा। तीज पर्व के अवसर पर युवा संगठन दतरेंगी द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इन्द्र साव शामिल हुए।
विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित माता-बहनों को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “तीज केवल त्यौहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और नारी शक्ति व सम्मान का उत्सव है। परिवार की सुख-समृद्धि और पति के दीर्घायु जीवन के लिए व्रत रखकर यह पर्व संयम, आस्था और समर्पण का संदेश देता है। यह पर्व हमें यह भी सिखाता है कि खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं और लोकगीतों से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए।
कार्यक्रम में सरपंच कमलेश साहू, भुजबल साहू, रामरतन ध्रुव, संतोष साहू, झालाराम साहू, रामकुमार यादव, वहोरन वर्मा, लीलेश्वरी वर्मा, तीजराम यादव, छोटू साहू, तिरित साहू, बलदाउ वर्मा, भागीरथी वर्मा, विष्णु वर्मा, जुडावन वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, रेवा यदु, मालिक राम साहू, रोहित साहू, धनेश जायसवाल, मंगलू जायसवाल, मोहित साहू, अखिलेश साहू, रामदुलार साहू, सुरित साहू, कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।