छत्तीसगढ़
नदी में मिला युवक का संदिग्ध शव, हत्या की आशंका से मची सनसनी

बलरामपुर। जिले में रविवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर से बलंगी–रघुनाथ नगर मार्ग पर बने चपोता पुलिया के नीचे नदी में शव स्थानीय लोगों को दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के बाद बलंगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। देर शाम शिनाख्त मध्य प्रदेश निवासी के रूप में हुई। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारण जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुराग जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य संकलित कर आगे की कार्रवाई की जा सके।