Share this
कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के बीच कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक किया जा रहा है।
आज इस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर के द्वारा किया गया ।
इसके पहले कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर जो कि स्वर्गीय सुदीप खरे जी की स्मृति में होता है, का पहला मैच टीम आकाश एवँ टीम अग्नि के बीच खेला गया । जिसमें टीम आकाश ने दो विकेट से मैच जीत लिया ।
आज के विशेष अतिथि संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, रज्जन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, प्रदीप वर्मा प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा थे ।
आयोजन समिति के राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया
आज इस उदघाटन में अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा विश्वासु श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अंशुमन वर्मा महिला विंग से उषा रंजन श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, सारिका वर्मा कनकलता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव अनुषा श्रीवास्तव्, इशिका श्रीवास्तव, इत्यादि शामिल है