ज्योतिषि

Shukra Gochar 2022: चंद्र ग्रहण के बाद अब ये ग्रह मचाने वाला है इस राशि में हलचल



Shukra Gochar 2022, Venus Transit in Scorpio: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को समाप्त हो गया. यह आखिरी चंद्र ग्रहण के साथ-साथ साल का आखिरी ग्रहण भी था. इसके बाद अब शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर हलचल मचाएंगे.

वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर 2022 (Venus Transit in Scorpio 2022)

नवंबर माह का पहला राशि परिवर्तन विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य दाता शुक्र का होने जा रहा है. शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं. पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 11 नवंबर 2022 को वृश्चिक राशि में गोचर करेगें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 11 नवंबर 2022 को शुक्र ग्रह सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जहां पर 5 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि आदि के कारक शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर शुभ –अशुभ प्रभाव पड़ेगा. वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर का सर्वाधिक शुभ प्रभाव इन राशियों पर होगा. आइये जानें:

वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर का प्रभाव

वृषभ राशि : इस राशि के जातकों के अटके हुए काम पूरे होंगे. इसके साथ ही लंबे समय से जिस काम में मेहनत कर रहे है, अब उसमें सफलता मिलेगी.
सिंह राशि : इस राशि वालों को सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी तथा नए द्वार खुलेंगे. इस समय व्यापार शुरू करने के लिए बहुत उत्तम समय है. करियर में नई उपलब्धि हासिल होगी.
मकर राशि : इन जातकों को नौकरी और व्यापार में अपार सफलता मिलने की संभावना है. उच्चाधिकारियों से संबंध अच्छे स्थापित होंगे. प्रमोशन की संभावना है. इनके मान–सम्मान में वृद्धि होगी. अचानक धन लाभ भी सकता है.
कुंभ राशि : शुक्र गोचर के दौरान इन जातकों का कोई सपना पूरा हो सकता है. कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है. पदोन्नति का योग भी बना है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button