Share this
शिवरीनारायण पामगढ़ में जमीं विवाद के बाद भतीजों ने चाचा के सिर पर बड़ा सा पत्थर मार कर बेरहमी से हत्या कर दी| घटना के बाद दोनों भाई वहां से भागने की काेशिश में थे | इससे पहले वे पुलिस के गिरफ्त में आ गए | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र ग्राम तनौद की है |मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तनौद निवासी एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी खोलबहरा साहू (68 साल) पिता सुखराम साहू अपनी जमीन का सीमांकन के लिए आवेदन तहसील न्यायालय में लगाया था। तहसील न्यायालय ने सीमांकन के लिए 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी। गुरूवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह सीमांकन के लिए पटवारी कार्यालय पहुंचा,