Share this
रायपुर। दिल्ली से बिलासपुर की नियमित उड़ान सेवा आज से शुरू हो गई हैं. सीएम बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि बधाई बिलासपुर! देश की राजधानी दिल्ली से बिलासपुर हवाई मार्ग से जुड़ गया है। बिलासपुर अंचल की वर्षों पुरानी माँग आज पूरी हुई है। हमारे निरंतर प्रयासों से आज सीधे (NON-STOP) दिल्ली से बिलासपुर की नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ हुई है।