Share this
Raipur: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। सोमवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा IED (improvised explosive device) ब्लास्ट में DRG जवान को ले जा रहे वाहन को उड़ा दिया जिससे दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड के जवान और एक ड्राइवर समेत कुल 9 जवान शहीद हो गए।
DRG जवान नारायाणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में नक्सलियों ने उनके वाहन को निशाना बनाया और IED विस्फोटक से उड़ा दिया।
IED ब्लास्ट इतना तेज था की उसके धमाके से जहां सड़क पर 10 फ़ीट गड्ढा हो गया वहीं वाहन का मलबा पास के एक पेड़ के 25 फ़ीट ऊँचे एक शाखा पर जा अटका।