Share this
बिलासपुर। एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन करते हुए एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने मिशन जटायु की घोषणा की। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि वे कहीं गलत होता पाते हैं तो उसे रोकने के लिए तत्काल सामने आएं।डॉ. मिश्रा ने कहा हमें अपने दैनंदिनी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतनी चाहिए। इससे हमारे प्रति साथ कार्य कर रहे लोगों का विश्वास बढ़ेगा। पारदर्शिता के साथ ही कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और उसके प्रति जवाबदेही आवश्यक है। कार्य में पारदर्शिता, प्रतिबद्धता एवं जवाबदेही का समावेश होता है तभी एक ईमानदार कार्यशैली का विकास किया जा सकता है।30 अक्टूबर को प्रारंभ हुए सतर्कता सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना-परियोजना ) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, महाप्रबंधक (सतर्कता) प्रकाशचन्द्र, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति के संदेश का पठन सुजाता रानी उप महाप्रबंधक ने, उपराष्ट्रपति के संदेश का पठन महाप्रबंधक सी.बी. सिंह ने और मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेश का पठन महाप्रबंधक के. राजशेखर महाप्रबंधक ने किया।इस मौके पर निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना-परियोजना) एस.एन. कापरी ने कहा कि अपने कार्य, प्रक्रिया या व्यवहार में अपेक्षित सकारात्मक बदलाव लाकर और नई तकनीकी का इस्तेमाल कर कम्पनी की उन्नत्ति में हम सहायक बनें। हमें अपने कार्य सतर्कता विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सम्पादित करना चाहिए।