Share this
रायपुर…हर वर्ष की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों की होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम का कल सहाय स्टूडियो जोरा में भरी दोपहरी से प्रदेश के कोने कोने से फिल्मी कलाकारों का करवा जोरा में फिल्मी होली मनाने पहुचते रहे सभी ने रंगबिरंगे हर्बल गुलाल से एक दूसरे को तिलक लगा कर होली की बधाई देते हुवे और नाच गा कर हर्षोउलाष के साथ सुखी होली का सन्देशा भी दिया आयोजन के संरक्षक डॉ अजय सहाय, योगेश अग्रवाल, अलक राय शकील साजिद ने बताया कि फ़िल्म स्टारों की होली हमेसा की तरह इस बार भी ,सुखी रंगबिरंगे गुलाल की होली के रूप में शनिवार, दिनांक 4 मार्च को दोपहर 2 बजे लोगों के आगमन से वही देर रात्रि 10 बजे तक रंगारंग आयोजन होता रहा ! डॉ. अजय सहाय स्टूडियो रायपुर जोरा में “रंगसरोवर छॉलीवुड “होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लक्की ड्रा में उपहार दिया गया |रंगारंग कार्यक्रम में रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के कलाकार एवं पत्रकार की उपस्थित भारी मात्रा में आयोजन का लुफ्त उठाया !होली आयोजन में पहली बार ऐसा हुवा की छत्तीसगढ़ के कलाकार और छत्तीसगढ़ के पत्रकार होली मिलन समारोह के अवसर पर साथ में होली खेलते नजर आये कार्यक्रम में प्रमुख्यआकर्षण इस साल रिलीज हुवे होली बेस्ड एलबम की लॉचिंग और डांसिंग कार्यक्रम आयोजन ने बहुत वाहवाही बटोरी.दूसरा आकर्षण हर घंटे में लक्की ड्रा जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों को आइनॉक्स सिनेमा,मिराज सिनेमा फास्ट ट्रेक के कूपन्स उपहार स्वरूप दिये गए आयोजन के मुख्य प्रायोजक एरिस्टो एंटरटेनमेंट के प्रबंध निर्देशक अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से नज़र रखे हुये थे !इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने दिलीप नामपल्लीवार ,डॉ पुनीत सोनकर,अरुण बागडे, राजा बरमाल, राजू नायक , नितेन्द्र सिन्हा, सुभाषनिय जॉर्ज, गोल्डन साहू , श्रीराम साहू,महावीर चौहन ,आँचल गोस्वामी ने गरिमामय आयोजन को झमाझम बनाने रातदिन एक कर कोई कसर नही छोड़ी खाना- खजाना में भरपूर लजीज छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी आगुन्तको के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे