भाटापारा

भाटापारा विकाशखण्ड के करही बाजार और ओटेबन्द स्कूल में रानी लक्ष्मी बाई योजना का समापन कार्यक्रम, बच्चो ने दिखाए कराटे की कला का प्रदर्शन,900 बच्चो ने लिए योजना का लाभ

Share this

भाटापारा विकासखंड अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना शासकीय स्कूलों में आत्मरक्षा से संबंधित कराटे की कला का प्रशिक्षण संचालित हो रहा था,जिसका ओटेबंद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं करही बाजार के पूर्व माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई योजना अंतर्गत कराटे प्रशिक्षण का समापन का कार्यक्रम करही बाजार महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। योजना का लाभ लगभग 900 बच्चो ने प्राप्त किया समापन के अवसर पर जिला कराटे संघ एवं चैंपियन मार्शल आर्ट से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक प्रतीक द्विवेदी के द्वारा ट्रेंड कराटे बच्चों के द्वारा असामाजिक तत्वों से कठिन समय पर छात्र-छात्राएं अपनी रक्षा कैसे करें एवं नन्हे-नन्हे बच्चों के द्वारा कराटे कला का डेमो दिखाया गया। साथ ही मोटिवेशनल स्पीच हेमा साहू एवँ उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों को दिया और आत्मरक्षा की कला को सीखने के लिए प्रेरित किया।