Share this
बलौदा बाजार। जिले में एक के बाद एक हो रही चोरी और लूट की घटना ने लोगों को भयभीत कर दिया है। जिले के मुखिया यहां तीन साल से जमे हुए हैं बावजूद इसके जिला का लॉ एंड ऑर्डर उनके नियंत्रण में नहीं है। आलम यह है कि जिले के तमाम थाने के थानेदार बदल दिए जाने के बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, इसके कारण अब जिले की पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आरोप लगने लगा है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है, आरोपियों को थाने से छोड़ा जा रहा है इसके कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है। वे एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस खाना पूर्ति की कार्रवाई कर रही है। आलम यह है कि यहां पर पुलिस का काम सिर्फ शराब पकड़ने का रह गया है। हर दिन हर थाने से शरण पकड़े जाने की खबर आ रही है। अब तो पुलिस की शराब जब्ती की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पलारी थाना में पुलिस द्वारा शराब के केस में जबरन फसाकर उगाही करने का मामला भी सामने आया है। दूसरी तरफ भाटापारा में एक के बाद एक चोरी और लूट ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े किए हैं।