देश

PM मोदी के चूड़ी वाले बयान पर गुस्से में लाल हुआ पाकिस्तान, PAK विदेश मंत्रालय ने भारत से की ये अपील

इस्लामाबाद। PM Modi slams Pakistan। कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था। बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान समर्थित बयान पर जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो तो पहना देंगे।

पीएम मोदी के इस बयान पर पाकिस्तान ने टिप्पणी की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेता चुनाव में फायदे के लिए पाकिस्तान को घसीट रहे हैं। भारत के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। नेताओं के ऐसे बयानों से भारत के लोगों में पाकिस्तान विरोधी भावना जाग उठती है।

चुनावी फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटें: पाक विदेश मंत्रालय
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा,”भारतीय नेताओं को घरेलू चुनाव में लाभ पाने के लिए पाकिस्तान को घसीटना बंद कर देना चाहिए। हम संवेदनशील और रणनीतिक मामलों में भारत के नेताओं से सावधानी बरतने की अपील की है।”

यह अतिवादी मानसिकता दिखाता है…
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही बयानबाजी भारत की अतिवादी मानसिकता को दर्शाती है।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में कहा था, डरे हुए विपक्ष को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है। अगर नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे। हमें ये मालूम नहीं था कि पाकिस्तान के पास चूड़ियां भी नहीं है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button