इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव कार्यक्रम को सीएम शिवराज कर रहें संबोधित, इंदौर को बताया स्मार्ट सिटी का सिरमौर

Share this

इंदौर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंच चुकी हैं। बता दें के राष्ट्रपति स्मार्ट सिटी अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने आई हैं। इंदौर में आयोजित आईसेक अवॉर्ड सेरेमनी में पुरस्कार देंगी। सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद 3 बजकर 5 मिनिट पर इंदौर से रवाना जबलपुर के लिए रवाना होंगी।मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।बता दें कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश दौरे पर  हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति एमपी हाईकोर्ट के अत्याधुनिक नए भवन एनेक्सी का भूमिपूजन करेंगी।

इसके बाद आईआईटीडीएम में आयोजित समारोह में वर्चुअली शिलान्यास करेंगी। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल,चीफ जस्टिस आरवी मलिमठ भी शामिल होगें। बता दें कि हाईकोर्ट का नया भवन 9 मंजिला होगा, जिसका 460 करोड़ रुपए से निर्माण होगा। 31 कोर्ट रूम और 4 सौ कार पार्किंग के लिए 2 बेसमेंट बनेगें।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10:25 बजे इंदौर विमानतल पर आएंगी।

वे इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।राष्ट्रपति शाम 4 बजे जबलपुर पहुँचकर आईआईटीडीएम ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधारशिला रखेंगी।राष्ट्रपति शाम 5:45 बजे जबलपुर से वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी। जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगवानी करेंगे और विदाई देंगे।