Share this
महासमुंद. क्षेत्र में विद्युत कटौती को लेकर आक्रोशित सैकड़ों लोगों और कांग्रेसियों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में विद्युत वितरण केंद्र का घेराव किया. केंद्र के सामने भी दिया. बैरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शनकारी तुमगांव के बिजली दफ्तर में घुसे. सरकार और अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली की समस्या को लेकर नागरिकों के साथ पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर विद्युत वितरण केंद्र के सामने धरने पर बैठे. इस दौरान विद्युत विभाग के अफसर धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन खत्म कर कांग्रेसी वापस लौट गए.