गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर मनखे-मनखे एक समान बाबा का संदेश लेकर निकले सतनाम शोभायात्रा का सुनील माहेश्वरी ने भाटापारा निवास में किया स्वागत

Share this

भाटापारा– मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश देकर समाज में नई जागृति लाने वाले महान संत गुरु घासीदास जी के अवतरण दिवस पर सतनाम शोभा यात्रा का सैकड़ों की संख्या में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के भाटापारा निवास में किया गया। स्वागत अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि मनखे मनखे एक समान जे संदेश को जीवन मे उतारने की जरूरत है, साथ ही हमे प्रण लेना है कि हम बाबा के बताए मार्ग पर चले और समाज मे एक रूपता के संदेश देवे , और सत्य के मार्ग पर चलकर मानव हित मे कार्य करे। गुरु घासी दास जी का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही हम मानव समाज का उत्थान कर सकते है।

आज माहेश्वरी निवास में पंथी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर शोभा यात्रा का सवाग फूल माला से किया गया सभी के लिए पानी एवं आइसक्रीम की सेवा की गई ।

लगभग पांच हजार की संख्या में निकली लगभग एक किलो मीटर लंबी यात्रा में बाबा गुरु घासीदास जी के अनुयाई में उत्साह का माहौल था। युवाओं का जोश अपने आप सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था।आज के स्वागत कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, सभापति सीरीज जांगड़े, भूलूराम कुर्रे, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, पार्षद गेन्दू साव, शैलेन्द्र अहिरवार, प्रमेन्द्र तिवारी, समीर ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, जिला प्रवक्ता केतुमान साहू, एल्डरमैन गिरीश पार्पयानी, मुकेश साहू, पूर्व पार्षद नानू सोनी, संजय बघेल, जिला सचिव नवीन बक्स, गोपाल शर्मा, अय्यूब बांठिया, विनय जैन, धनजी जोशी, लष्मी पांडे, महिला अध्यक्ष प्रमिला साहू, पूर्णिमा श्रीवास, निर्मला कोसले, हेमिन ध्रुव, कुमारी साहू, कुमारी जांगड़े, दीपक जांगड़े, हीरा नामदेव, गुलाम शेख, जहीर बांठिया, गन्नू यदु, दुर्गेश तिवारी, श्रीवास, राजेश साहू, गायत्री धृतलहरे, काजल धृतलहरे, मदन ठाकुर, मनोहर सेन, राजा तिवारी, रवि ध्रुव, अरुण वर्मा, भुनेश्वर टण्डन, सहित कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही।