Share this
भाटापारा- गुरु घासीदास जयंती की संध्या पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का विधायक शिवरतन शर्मा ने किया स्वागत । शोभायात्रा में जैतखाम और बाबा का छाया चित्र रथ पर सजाया गया था जिसमें विधायक शिवरतन शर्मा ने फूल नारियल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। विधायक शिवरतन शर्मा ने समाज प्रमुखों युवाओं बड़े बुजुर्गों, माता बहनों सभी से मुलाकात कर गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास के विचार आज सबसे अधिक प्रासंगिक हैं।उनके गुरु मंत्र ” मनखे मनखे एक समान ” समाज में हर मनुष्य की समानता का संदेश देता है। गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सतनामी समाज ने मिनीमाता भवन से शोभा यात्रा की शुरूआत ही। जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस मिनीमाता भवन पहुंचे। शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ धुमाल व डीजे में जमकर थिरके युवा-झूम झूम के नाचो गाओ पंथीं…. सन्ना ना नन्ना मोर लगना… जैसे अनेकों पंथी गीतों में बैंजो धुमाल की धुनों के साथ डीजे में बजते गीतों पर गोल घेरा बनाए महिलाएं सामूहिक नृत्य कर रही थी वही बच्चों और युवाओ की टोलियां पूरे उमंगों में नृत्य बौछार कर रहे थे..उक्त अवसर पर अश्वनी शर्मा,सुनील यदु,महाबल बघेल,मनिदर सिंह गुम्बर,व्यास यदु,पुरुषोत्तम यदु,राजा कामनानी,नंदकिशोर अग्रवाल,आशीष जायसवाल,सुनन्द मिश्रा, सुरेश मिश्रा,उमाशंकर वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू, परस देवांगन, गोपाल देवांगन, राजू पटेल,पीताम्बर साहू,पवन वर्मा,सलीम खान,नीरा साहू,नीतू,आयशा खान,दिलीप यादव,आशीष टोडर,शुभम राजपूत,रजत केशरवानी, मोंटू ध्रुव,हारून,मनीराम साहू,कमलेश केसरवानी,जुगल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर शोभायात्रा का स्वागत किये..।