Share this
BBN DESK : छत्तीसगढ़ के पुलिसवालो ने मिलकर अपनी एक नई पार्टी बनाई है. जिसका नाम ‘आजाद जनता पार्टी'(AJP) है. जो कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सभी जिलो में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है. इस पार्टी में डॉक्टर्स, वकील और कई प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड/बर्खास्त किये गए पुलिस भी शामिल होंगे. पुलिसवाले के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारत के हर नागरिक को दल बनाने का अधिकार है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, ये उनके मौलिक अधिकार में आता है. लेकिन कर्मचारी संगठन राजनीतिक दल नहीं बना सकता.