Share this
भोपाल 6 नवम्बर 2022: मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं और लोगों को अपने पाले में करने की जुगत में जुट गई है। इसी बीच भोपाल में 100 से ज्यादा पंचायत स्तर के नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी को सदस्यता दिलाई है। मुरैना के सम्बलगढ़ के सभी कार्यकर्ता हैं। जिसमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पूर्व और वर्तमान सरपंच शामिल है। कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव में जीत दिलाने का दावा कर रहे हैं।