मनोरंजन

फिल्म An Action Hero में जबरदस्त आइटम नंबर करते दिखीं नोरा फ़तेहि

मुंबई 18 नवम्बर 2022: एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) के निर्माताओं ने गुरुवार को इसके पहले गीत ‘जेहदा नशा’ को रिलीज किया है। इस गाने ने आते साथ धूम मचा दिया है। गजब का ड्रेसअप और मूव्स से भरे इस गाने में Nora Fatehi गजब ढा रही हैं।

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने इंस्टाग्राम पर गाने की एक झलक शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “#JedhaNasha एक बार फिर आप पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार है।”

इस गाने को अमर जलाल, आईपी सिंह, योहानी और हरजोत कौर (Amar Jalal, IP Singh, Yohani, Harjot Kaur) ने शानदार तरह से गाया है। इस सॉन्ग को अमर जलाल और बल्ला जलाल ने लिखा है। यह गाना एक डांसिंग ट्रैक है जिसमें आयुष्मान खुराना और Nora Fatehi ने बेहतरीन डांस किया है। दोनो ऑफ व्हाइट कलर का ड्रेस पहना है।

गाने में Nora Fatehi वाइट कलर की वन पीस पहनी है, जिसमें वह गजब ढा रही हैं। वहीं आयुष्मान ने वाइट कलर का पेंट और शर्ट पहने हुए हैं। इस गाने के अलावा फिल्म में मलाइका अरोड़ा भी आइटम नंबर करते नजर आएंगी।

आपको बता दें, यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में लगने को तैयार है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस थ्रिलर फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर को अन्वील किया था। जिसे दर्शकों से भारी रिएक्शन मिला है। अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्मित, इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी लीड में नजर आएंगे।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button