Share this
बलरामपुर। बदहाल सड़क की वजह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा देते हुए मतदान के बहिष्कार का एलान किया है. मामले की जानकारी होने पर एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया है.वाड्रफनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत पनसारा गांव आता है. गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 10 किमी का रास्ता गड्ढों में तब्दील हो चुका है. सालों से जिम्मेदार विभाग के अधिकारी सड़क को सुधारने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान के बहिष्कार का एलान किया है.
इस मामले पर एसडीएम प्रमोद गुप्ता से चर्चा में उन्होंने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. इसके साथ ही संबंधित विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से भी बात की गई है. लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, और मतदान जैसे कार्य भी बाधित न हो, इस लिहाज से उचित निर्णय लिया जाएगा.