देशबड़ी खबर

‘2024 में नरेंद्र मोदी बनेंगे राष्ट्रपति, अमित शाह होंगे पीएम’, इस दिग्गज किसान नेता ने कर दी भविष्यवाणी

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। जहां बाकी के दो राज्यों में नए मुख्यमंत्री अपना पद भार ग्रहण कर चुके हैं वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नामों का खुलासा नहीं किया है।इस तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसे लेकर संशय बरकरार है। लोकसभा चुनाव होने में 6 महीने से भी कम का समय बाकी है। ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मख्यमंत्री के चेहरों का चुनाव कर सकती है। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर एक दिग्गज नेता ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को जहां एक ओर लोकसभा चुनाव का ब्लू प्रिंट माना जा रहा है।

ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है। राकेश टिकैत का कहना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी जरूर पर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।टिकैत ने कहा है कि देश में सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी लेकिन पीएम कुर्सी पर नया चेहरा दिखेगा। उन्होंने वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी चौंकाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति का पद संभालेंगे जबकि तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलेगी।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को मेरठ में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सपा विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन में समर्थन देने पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, “चुनावों में बीजेपी ही वापस लौटेगी। शुरू में तो नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन बीच में वह पद छोड़कर राष्ट्रपति बन जाएंगे। फिर उनकी जगह अमित शाह प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठेंगे। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के गृहमंत्री का पदभार संभालेंगे।”

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button