Share this
रायगढ: आगामी 17 तारीख को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले में तैयारियां पुख्ता हो गई हैं। चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की निगरानी के लिए इस बार जिले में जहां 22 चेक पोस्ट बनाए गए हैं तो वहीं चुनाव के लिए 4 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। चुनाव के मद्देनजर उड़िसा बार्डर को भी सील करते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।सभी रास्तों को किया सीलरायगढ़ जिले में आगामी 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के दौरान चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिले में 1085 पोलिंग बूथों में मतदान होने वाले हैं। इसे लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
मतदान के मद्देनजर उड़िसा से आने वाले सभी रास्तों को जहां सील किया गया है तो वहीं अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर सघन जांच भी की जा रही है। चेक पोस्ट में 20 निगरानी दलों के साथ-साथ 58 पेट्रोलिंग टीमें भी बनाई गई हैं जो कि जिले की मॉनिटरिंग करेंगी।चुनाव के मद्दे नजर इस साल 27 अर्ध सैनिक बलों की 4 हजार से अधिक जवानों की टीम जिले में पहुंची हुई है। इसके अलावा जिला पुलिस के पांच सौ जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिले के केआईटी कॉलेज परिसर से गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण करते हुए दलों को रवाना किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जिले में चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां पुख्ता की गई हैं।