देश

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी-बारिश की दी चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

हरियाणा पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर आने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम से शुक्रवार की सुबह तक कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है.अलीगढ़ में चार मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. वहीं गाजियाबाद, मथुरा, वृंदावन व आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई. वहीं मौसम विशेषज्ञ शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जता रहे हैं. लखनऊ में भी बूंदाबांदी से इनकार नहीं किया जा सकता है.आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो.

दानिश के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button