छत्तीसगढ़

जैन धर्म से जुड़े शब्दों का अर्थ समझाने डॉ. सरिता चौधरी ने 2 साल के रिसर्च के बाद लिखी किताब

रायपुर. शहर की डॉ. सरिता चौधरी की किताब ‘जैन धर्म की विशिष्ट शब्दावली’ का विमोचन रविवार को हुआ. टैगोर नगर स्थित पटवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण ऋषि जी मसा और मधुर गायक तीर्थेश मुनि जी मसा की निश्रा एवम सानिध्य में किताब का लोकार्पण किया गया. डॉ. सरिता चौधरी ने किताब में जैन धर्म के शब्द जो प्राकृत भाषा में होते है उन्हें सामान्य अर्थ, विभिन्न ग्रंथों के आधार पर अर्थ और विशिष्ट अर्थों का वर्णन किया है.560 पेज की इस किताब में 500 से ज्यादा जैन शब्द है. इसमें उन्होंने जैनेंद्र सिंध्दात कोष, निरूक्त कोष, अभिधान राजेंद्र कोष जैसे ग्रंथो के आधार पर भी अर्थ बताए है. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से किताब लिखने कार्य कर रही थी. यह किताब रिसर्चर, स्वाध्याय करने वालों तथा आम लोगों के लिए भी उपयोगी है. उन्होंने बताया कि यह एक संदर्भ ग्रंथ है, जिसमें जैन धर्म के प्रचलित-अप्रचलित सभी शब्दों का वर्गीकरण, अध्ययन और विश्लेषण किया गया है.

इसमें शब्दों को परिवारिक, सामाजिक आयाम, धार्मिक आयाम, दार्शनिक एवं नैतिक आयाम में बांट कर किया गया है. इसके साथ ही इन आयामों से संबंधित लोकोक्तियां, मुहावरें, सूक्तियां, प्रतीकों का वर्णन किताब में किया गया है. अभी जीतो जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ की लेडिस विंग की आप चेयरपर्सन हैं.2000 में की थी पीएचडीउन्होंने बताया कि 2000 में जैन धर्म की विशिष्ट शब्दावली का समाजभाषिक एवं भाषाशास्त्रीय अध्ययन विषय पर रिसर्च किया था. उसके बाद उन्होंने एक किताब प्रकाशित की थी. उसके बाद जैन स्वाद का खजाना तथा मेरी मनोकामना स्वस्थ परिवार पुस्तक प्रकाशित की, अभी फिर से एक साल तक रिसर्च करने के बाद किताब प्रकाशित की है.

इसमें उन्होंने शब्दों को अच्छे से समझाया है.

जैन धर्म के साथ वैदिक और बौध्द धर्म की भी तुलनाडॉ. सरिता चौधरी ने अपने किताब में जैन धर्म के साथ बौद्धधर्म और वैदिक धर्म का तुलनात्मक समालोचना भी की है. इसमें उन्होंने तीनों धर्म में उपयोग किए जाने वाले शब्द और उसके अर्थ के बारे में बताया है. कई शब्द सभी धर्म में उपयोग किए जाते है पर उनका अर्थ अलग-अलग होता है. यह पुस्तक वर्तमान पीढ़ी तथा आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी साबित होगी. पुस्तक का लोकार्पण उत्तम चंद गिड़िया प्रकाश माल श्री ललित पटवा अजय चौधरी आलोक चौधरी सुरेन्द्र पोरवाल अजय संचेती संजय जैन राजेश जैन संजय सिंघीं संदीप झा बक संजय नाहटा ज्ञानचंद जैन राजेश मूणोत डॉ अंजू पारख एवम शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button