बंदूकधारी द्वारा 80 बच्चों की कक्षा को बंधक बनाने की घटना को ममता ने बताया “दिल्ली की साजिस”

Share this

पश्चिम बंगाल :- मालदा में एक बंदूकधारी द्वारा 80 बच्चों की कक्षा को बंधक बनाने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “बंगाल के चारों ओर एक साजिश है और मेरा मानना है कि दिल्ली इसमें शामिल है।” टीएमसी नेता ने कहा कि उन राज्यों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है जहां “विपक्षी” दल सत्ता में हैं।