बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही , 82 गाड़िया जप्त तथा लगी 17 लाख की पेनल्टी

Share this

बिलासपुर :- जिले में खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 82 गाड़ियों को जब्त किया . जिसमें रेत की 61, गिट्टी की 11, ईंट की 6 और कोल की 2 गाड़ियों को अवैध परिवहन करते पाया गया ।

जब्ती के साथ विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी भी लगाई राजस्व अमले ने जब्ती की ये कार्रवाई रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले पर की।