Jaiswal submitted proposal for development of Chhattisgarh to Railway Minister

जायसवाल ने रेलवे मंत्री को सौंपा छत्तीसगढ़ के विकास का प्रस्ताव

Share this

BBN24/ 13 अगस्त 2024 : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। यह बैठक रेल भवन में आयोजित की गई, जहां श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ की विभिन्न जनसुविधाओं से संबंधित मांगों पर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विशेष रूप से चिरमिरी-नागपुर हाल्ट नई रेल लाइन निर्माण का मुद्दा उठाया और इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्यांश की राशि प्रदान किए जाने की जानकारी दी। श्री जायसवाल ने आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि राज्य के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की जनसुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा। उन्होंने विशेष रूप से बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन (नंबर 18257-18258) के दशकों से बिना विस्तार हुए संचालन का उल्लेख करते हुए इसे दुर्ग जंक्शन या गोंदिया जंक्शन तक विस्तार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ के लोगों को राजधानी रायपुर तक पहुंचने के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस ट्रेन के दुर्ग तक विस्तार से राजधानी तक सीधी पहुंच संभव हो सकेगी।

इसके अलावा, श्री जायसवाल ने शहडोल-नागपुर जंक्शन-शहडोल ट्रेन (नंबर 11201-11202) को चिरमिरी से संचालित करने की भी मांग की। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को कटनी, जबलपुर, और नागपुर से सीधे जुड़ने की सुविधा मिल सकेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया

Related Posts