देशबड़ी खबर

देश के इस नामचीन ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

आगरा 9 नवम्बर 2022: समानांतर अर्थव्यवस्था पर केंद्रीय एजेंसियों की चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच आगरा के सबसे बड़े मीट कारोबारी HMA ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चर्चा में है। करीबन 90 घंटे तक चली छापामार कार्रवाई में सामने आई सौ करोड़ रुपए की अघोषित आय को कारोबारी ने सरेंडर कर दिया है।

HMA ग्रुप देश में तीसरे नंबर का बड़ा मीट का कारोबार है। देश के साथ ही विदेशो में भी HMA ग्रुप मीट की सप्लाई करता है। ग्रुप के मालिक बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक हाजी जुल्फीकार अहमद भुट्टो और उनके भाई है। आयकर विभाग की टीम ने पुख्ता सूचना पर शनिवार की सुबह से ग्रुप के आगरा सहित अन्य शहरों में 18 ठिकानों पर दबिश देनी शुरू की। आगरा में एचएमए ग्रुप के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लाटर हाउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित अन्य ठिकानों में चली कार्रवाई मंगलवार की रात को समाप्त हुई।

100 करोड़ किया गया सरेंडर

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम की चार दिनों तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद एचएमए ग्रुप ने 100 करोड़ की अघोषित आय को सरेंडर किया है। इस पर आयकर विभाग टैक्स की वसूली करेगी। जांच को जो सबसे ज्यादा चौकाने वाली सामने आई, उसके अनुसार, आगरा में आयकर विभाग में कार्यरत कुछ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के खातों में करोड़ों का लेनदेन किया गया है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button