Share this
रायपुर 9 नवम्बर 2022: सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में इनकम टैक्स के मामले में दर्ज अपराध पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। सूर्यकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी के मुताबिक अदालत ने सूर्याकांत तिवारी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में राहत दी है। इससे अब छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई से सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में इनकम टैक्स के मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने अपराध दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ में सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर रेड मारी थी। अब कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई कमजोर पड़ सकती है। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि अब सूर्यकांत तिवारी के वकील स्पेशल कोर्ट में उनकी गिरफ्तारी को लेकर राहत की मांग कर सकते हैं।