Share this
प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान जारी है, और शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ने के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से खुद सड़क पर उतरने और जाम को नियंत्रित करने को कहा है।
शुक्रवार के साथ ही सप्ताहांत में श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है।
अधिकारियों की होगी जवाबदेही
लखनऊ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ नगर, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के जिलों में जाम से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी जाम की समस्या होती है, तो वहां के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
अयोध्या जाने से बढ़ रही है भीड़
प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या भी जाना चाहते हैं, जिससे अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में जाम की स्थिति बन रही है। बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियां भी ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं।