IAS रानू साहु, सुर्यकांत तिवारी तथा विधायक देवेंद्र यादव एवं चंद्रादेव राय की संपत्ति ED ने करी अटैच

Share this

रायपुर :- ED ने 540 करोड़ के CoalScam मामले में 25 रूपये प्रति टन कोयले पर कमीशन लेने के आरोप में IAS रानू साहु, सुर्यकांत तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रादेव प्रसाद राय और कई लोगों की 51.40 करोड़ की संपत्ति अटैच की। इस मामले में एजेंसी ने 170 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. यानी अब तक कुल 221.5 करोड़ की संपत्ति अटैच की।