जीएसटी बचत उत्सव : मुख्यमंत्री साय ने किया बाजार भ्रमण, व्यापारियों-उपभोक्ताओं से लिया फीडबैक

रायपुर | नवरात्रि पर्व पर राजधानी रायपुर के एम.जी. रोड और आसपा अबस के बाजारों में जीएसटी बचत उत्सव का खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पैदल भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से सीधा संवाद किया।
जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक हुए इस बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियों और नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दुकानों में पहुंचकर जीएसटी 2.0 से मिल रहे लाभों की जानकारी ली और दुकानदारों को बचत उत्सव के स्टीकर भी दिए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जीएसटी सुधारों से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। अब केवल दो स्लैब रह गए हैं – आवश्यक वस्तुएँ जैसे साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री पर 5% कर, जबकि ब्रेड, दूध, नमकीन और चना जैसी खाद्य वस्तुएँ पूरी तरह करमुक्त हैं। इससे हर परिवार को सालाना 6 से 8 हजार रुपये तक की बचत होगी।
बाजार भ्रमण के दौरान समता कॉलोनी की ऋचा ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जीएसटी कटौती से 5 एसी की खरीद पर उन्हें 25 हजार रुपये की बचत हुई। वहीं, एम.एस. ट्रेडर्स के मोहन नेभानी ने बताया कि अब हर सामान पर ग्राहकों को 1 से 2 हजार रुपये तक की सीधी राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और गर्व से कहें – “मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी बेचता हूँ।”
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोती लाल साहू, नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठन मौजूद रहे।