भाटापारा

जनपद सीईओ की निगरानी में हो रहा है गौठान में लाल ईटों से सरकारी निर्माण

Share this

भाटापारा। पर्यावरण संरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लाल ईटों पर 2012-13 में प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद से प्रदेश में सभी सरकारी निर्माण फ्लाई एश ब्रिक्स से होना है। बावजूद इसके बलौदा बाजार-भाटापारा जिला के जनपद पंचायत भाटापारा के ग्राम गुड़ेलिया में महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण लाल ईटों से किया गया है। यह पूरी तरह से सरकारी निर्माण है, क्योंकि इसके लिए राज्य की भूपेश बघेल सरकार 8 से ज्यादा उद्योगों को स्थापित करने के लिए 2 करोड़ रुपए यहां खर्च कर रही है। इस निर्माण का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को वर्चुअल उद्घाटन कर दिया, जबकि यहां अभी भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम में कलेक्टर रजत बंसल भी पहुंचे थे, लेकिन न तो उन्होंने नियमों को लेकर कोई जानकारी दी। वहीं जनपद पंचायत सीईओ इस निर्माण को देखे बिना ही ज्यादातर राशि का भुगतान कर दिया है। आरोप है कि राजनीति दबाव में यह निर्माण व्यक्ति विशेष को दिया गया। जिसने अब तक निर्माण तक पूरा नहीं किया है। यहां तक कि उद्योग में लगाए गए मशीनें अब तक फिक्स नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह मशीनें अभी दिखाने मात्र के लिए लाई गई हैं। इसके कारण ही इसे अब तक फिक्स नहीं किया गया है। यहां तक कि उद्योग के लिए अब तक स्थाई बिजली व्यवस्था तक नहीं की गई है। वहीं उद्घाटन के दौरान एक वाकया यह भी देखने को मिला कि पहले हर उद्योग के दरवाजे में लाल रंग का फीता लगाया गया था, जिसे काटना था, लेकिन कलेक्टर के पहुंचने पर अचानक जनपद पंचायत सीईओ ने उसे हटवा दिया। जबकि जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे। इस बात को लेकर गौठान अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अधिकारियों से नाराजगी और आपत्ति दर्ज कराई।