Share this
भिलाई 24 नवम्बर 2022: छत्तीसगढ़ के भिलाई में पॉस इलाके स्मृति नगर स्थित एक फेमस बेकरी में गुरुवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी बेकरी का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड को गुरुवार सुबह 3.28 बजे सूचना मिली थी कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के एक बेकरी में आग लगी है। तत्काल दमकल वाहन को टीम के साथ रवाना किया गया। टीम ने फोम और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक आग पूरी तरह से बेकरी में फैल चुकी थी। इससे उसके अंदर रखा सारा सामान जल गया था। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेड़ में लगी आग
बेकरी में आग लगने से पहले रिसाली प्रगति नगर में एक पेड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल वाहन ने बुधवार देर रात मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। समय पर दमकल पहुंचने से आग तुरंत बुझा ली गई। आग पेड़ में फैल नहीं पाई।